वसई में सड़क हादसे में एक की मौत !
वसई : मांडवी पुलिस स्टेशन अंतर्गत खार्डी-कोशिबे गांव,तालुका वसई में हाइवा ट्रक क्र.एमएच ०४ जे.यू १०४० चालक द्वारा २२ जून को सड़क नियम की अनदेखी करते हुए ३१ वर्षीय कामेश्वर साहु (गोंड) को उपरोक्त स्थान पर जोरदार ठोकर मारा,हादसे में साहु की दर्दनाक मौत हो गयी।मौके पर पहुँची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रक चालक भुनेश्वर महातो के ऊपर कलम ३०४ (अ) व अन्य धाराओं के तहत के दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।