मीरा भायंदर मनपा स्कूलों में ठेका पद्धति से शिक्षको की भर्ती…

भायंदर : मीरा भायंदर मनपा स्कूलों में शिक्षको की कमी को देखते हुए मनपा द्वारा स्वयं के खर्च से ठेका पद्धति से शिक्षको की नियुक्ति की गई है । मीरा भायंदर मनपा स्कूलों में शिक्षको के रिक्त पद की चर्चा के बाद शिक्षण अधिकारी सोनाली मातेकर ने खुलासा किया है की शिक्षक भर्ती करने शासन स्तर पर सम्पूर्ण राज्य में विषय निर्णयाधीन है।

मीरा भायंदर मनपा स्कूलों में योग्य शिक्षक प्राप्त करने मनपा द्वारा स्व खर्च से गत वर्ष ठेका पद्धति से ३० शिक्षको की भर्ती की गई है इसके विपरित इस वर्ष १६ शिक्षको की भर्ती की गई है इस प्रकार से अब तक कुल ४६ शिक्षको की नियुक्ति की गया है व साथ ही शैक्षणिक योग्यता तथा व्यवसाई अहर्ता को पूर्ण करने वाले शिक्षको की आवश्यतानुसार ठेका पद्धति से नियुक्ति की गई है जिसको लेकर विधार्थियो को किसी भी प्रकार का शैक्षणिक नुकसान या विपरीत परिणाम से नही गुजरना पड़ा। शिक्षण विभाग को लेकर शासन द्वारा वर्ग १ के रूप में शिक्षण अधिकारी तथा महानगरपालिका से १ सहायक आयुक्त( शिक्षण) की नियुक्ति की गई है जिससे शिक्षण विभाग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.