महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी उथल पुथल जारी! मुझे अजित पवार का बड़ा बयान, नेता विपक्ष पद से मुक्त कर दें और…

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी उथल पुथल जारी है। इस बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने बुधवार (21 जून) को विपक्षी नेता के पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजित पवार ने एनसीपी के स्थापना दिवस के मौके पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में खुद को नेता विपक्ष पद से हटाए जाने की मांग की है।

अजित पवार ने कहा, मुझे नेता विपक्ष पद से मुक्त कर पार्टी में कोई पद दिया जाना चाहिए। जो भी पद दिया जाएगा उसके साथ न्याय करूंगा। हालांकि, इसका फैसला वरिष्ठ नेता करेंगे। उन्होंने आगे कहा आगामी चुनाव में वंचित बहुजन अघाड़ी और तेलंगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति को हल्के में न लें।

इस बीच, अजित पवार के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने कहा ये राष्ट्रवादी का अंदरूनी मामला है। बड़ा सवाल ये है कि बीआरएस और वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी कहीं बीजेपी की टीम के तौर पर काम तो नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.