अभिनेत्री क्रिसन परेरा को फंसाने वाले आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज… ड्रग्स केस से जुड़ा है मामला
मुंबई : ‘सड़क 2’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री क्रिसन परेरा को लेकर पिछले दिनों एक ऐसी खबर आई थी, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था। क्रिसन परेरा को बीते दिनों यूएई पुलिस ने ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि, अभिनेत्री को इस केस के बाद जेल से रिहा कर दिया गया था। अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री को इस केस में फंसाने वालों के खिलाफ मुंबई में चार्जशीट फाइल की गई है।
क्रिसन को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया था। अभिनेत्री को ड्रग्स केस के गंभीर आरोप में फंसाया गया था। क्रिसन को एक अप्रैल को शारजाह हवाई अड्डे पर गिरफ्तार भी किया गया था, जिसके बाद परिवार वालों ने अभिनेत्री को छुड़ाने की पूरी कोशिश की थी। मुंबई अपराध शाखा को बाद में पता चला कि एक कुत्ते को लेकर हुए झगड़े के बाद अभिनेत्री को एक बेकरी मालिक ने बदला लेने के लिए फंसाया था।
पुलिस ने बेकरी के मालिक एंथनी पॉल और एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर राजेश बोभाटे को गिरफ्तार किया था, लेकिन अब इस केस में एक नया मोड़ आया है। दुबई में ड्रग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन को फंसाने वाले दो आरोपियों एंथनी पॉल और राजेश दामोदर बोबाटे उर्फ रवि के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मुंबई की एक अदालत में 1514 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि गिरफ्तार आरोपी ड्रग तस्करी में फंसाकर लोगों से पैसे वसूलते थे।