शिंदे के आदेश के बाद एक्शन में महानगरपालिका…गड्ढे भरने के लिए खर्च करेगी 650 करोड़ रुपए
मुंबई: बारिश के दौरान मुंबई की सड़कों पर साल गड्ढे हो जाते हैं और इन्हें भरना बीएमसी प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी कमिश्नर आई.एस. चहल को निर्देश दिया है कि बारिश के दौरान सड़कों पर गड्ढे नहीं होने चाहिए। गड्ढे भरने के लिए बीएमसी इस साल 650 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जबकि अब तक करीब 100 करोड़ रुपये गड्ढे भरने के लिए बीएमसी खर्च करती थी।
इस साल सड़कों के गड्ढे भरने पर बीएमसी पिछले साल की तुलना में करीब 6 गुना ज्यादा खर्च कर रही है। इन गड्ढों को भरने के लिए बीएमसी प्रशासन ने 6 कंपनियों को ठेका दिया है। बीएमसी रोड डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल बारिश के दौरान गड्ढे भरने के लिए कई बार टेंडर निकला गया।
इससे काम भी प्रभावित हुआ, इसलिए प्रशासन ने इस बार एक साथ सभी टेंडर निकालने का फैसला किया। इससे बारिश के दौरान गड्ढे भरने में किसी तरह का व्यवधान नहीं आएगा। बता दें कि पिछले साल गड्ढों को लेकर काफी आलोचना झेलने वाली बीएमसी ने सभी 24 वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर को 5-5 लाख रुपये दिए थे, जबकि अगस्त में रैपिड हार्डनिंग पद्धति और जियो पॉलिमर तकनीक से गड्ढे भरने के लिए 5 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए थे।
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि एमएमआरडीए ने ईस्टर्न एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न एक्सप्रेसवे सहित ईस्टर्न फ्रीवे के देखभाल की जिम्मेदारी बीएमसी को दे दी है, जिससे बीएमसी का बोझ बढ़ा गया है। बारिश से पहले सड़कों की सुरक्षात्मक देखभाल पर बीएमसी 123 करोड़ करोड़ रुपये खर्च कर रही है। वहीं, कॉन्क्रीट से गड्ढे भरने पर 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रैपिड हार्डनिंग पद्धति से गड्ढे भरने पर 70 करोड़ रुपये बीएमसी खर्च करेगी। बीएमसी पहली बार ईस्टर्न एक्सप्रेसवे, जो 18 किलोमीटर से ज्यादा लंबा है, उसके गड्ढे भरने पर 93 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
पश्चिम एक्सप्रेस हाइवे जो करीब 27 किमी लंबा है, उसके गड्ढे भरने पर 131 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। पी डिमेलो रोड से चेंबूर तक जानेवाले इस्टर्न फ्री वे के गड्ढे भरने पर बीएमसी 36 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यानी गड्ढों को भरने के लिए 650 करोड़ रुपये में से 260 करोड़ रुपये एमएमआरडीए के प्रोजेक्ट के गड्ढे भरने पर खर्च किए जाएंगे।
बारिश के दौरान सड़कों पर होने वाले गड्ढे कम से काम समय में भरे जाएं, इसके लिए बीएमसी कमिश्नर आई.एस. चहल ने इससे संबंधित पूरी मशीनरी को कमा पर लगा दिया है। इसमें गड्ढों की शिकायत दर्ज करने के लिए MCGM 24/7 ऐप, 1800221293 टोल फ्री नंबर और वेबसाइट जारी की है। साथ ही, सभी 227 प्रभागों के सब इंजिनियर के नंबर पब्लिश किए हैं। जिन पर लोग सीधे शिकायत कर सकेंगे।