मुंबई के साकीनाका में युवक ने ऑटो में सवार अपनी महिला मित्र की कर दी हत्या !

मुंबई: मीरा रोड के मनोज साने और सरस्वती वैद्य का मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हुआ था कि मुंबई में भी एक लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक युवक ने अपने पार्टनर का मर्डर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एक युवक ने सोमवार को ऑटो में सवार अपनी कथित महिला मित्र पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने भी खुद पर भी हथियार से हमला कर आत्महत्या करने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, यह घटना साकीनाका पुलिस की सीमा में दत्त नगर के खैरानी रोड की है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम उल्हासनगर निवासी दीपक बोरसे (28) है, जबकि मृतक युवती की पहचान पंचशीला जामदार के रूप में हुई है। पंचशीला चांदीवली के संघर्ष नगर में अपने परिजन के साथ रहती थी।

जानकारी के अनुसार, दोनों दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। साकीनाका पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दीपक और पंचशीला के बीच एक साथ रहने को लेकर विवाद हुआ था। पंचशीला नहीं चाहती थी कि वह दीपक के साथ रहे, क्योंकि दीपक गुस्सैल स्वभाव का है। वह अकसर पंचशीला को पीटता था।

कुछ समय पहले पंचशीला दीपक को छोड़कर चांदीवली स्थित पिता के घर पर रहने लगी थी। अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को दोबारा दीपक ने पंचशीला को बुलाया और एक साथ रहने के लिए कहा। इसी मसले पर दोनों के बीच ऑटो में बहस हुई और दीपक ने पंचशीला पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें युवती की मौत हो गई। खुदकुशी करने के प्रयास में दीपक को मामूली चोटें आई हैं।

वह राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती है। मुंबई में जोन -10 के डीसीपी दत्ता नलावडे के मुताबिक मृतक युवती और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच ऑटो में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी दीपक बोरसे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर साकीनाका पुलिस घटना की जांच कर रही है। उपचार के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.