महाराष्ट्र के लातूर में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की पिटाई… मौत !
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के लातूर में प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना करीब एक पखवाड़े पहले की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि औसा तहसील के बलिराम मागर (25) को उसके भादा गांव के एक व्यक्ति ने तीन जून को बातचीत के लिए बुलाया और फिर उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर बलिराम की बुरी तरह से पिटाई कर दी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ शनिवार रात बलिराम की मौत हो गई। नौ जून को मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद 10 जून को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया और इसकी जांच शुरू की गई। ’’ सहायक पुलिस निरीक्षक अप्पासाहेब डोंगरे ने कहा, ‘‘गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध होने को लेकर बलिराम की पिटाई की गई। हमने सात में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब उन पर हत्या का मुकदमा चलेगा। ’’