मोबाइल चोरी के २ मामलों में सलिप्त आरोपी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
वसई : पश्चिम रेलवे अंतर्गत वसई रेलवे स्टेशन के वसई आरपीएफ ने एक २५ वर्षीय शातिर मोबाइल फोन चोर को धर दबोच कर उसे जीआरपी वसई के हवाले किया है। इसकी गिरफ्तारी से २ मोबाइल चोर को खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार,१४ जून को शाम ४ बजे के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति नाम राहुल जयशंकर पांडे, उम्र-२५ वर्ष, निवासीनालासोपारा (पूर्व) को वसई रोड,प्लेटफार्म संख्या ७ से आरपीएफ वसई के एच.सी.सतीश सुर्वे,एच.सी. अनिल सिंह,सी.टी.दिनेश सिंह तथा, सी.टी.धर्मवीर कुमार ने पकड़ा तथा पूछताछ हेतु वसई रोड रे.सु.बल कार्यालय लाया गया,गहन पूछताछ में उसने, वसई प्लेटफार्म नं.६-७ से दो यात्री के मोबाइल (२२,५०० रुपये) चोरी करना स्वीकार किया।बताया गया है कि उसके पास से २ नग मोबाइल जप्त किया गया है।मोबाइल चोरी में संलिप्त होना पाये जाने पर उक्त व्यक्ति को जीआरपी वसई के हवाले किया गया है। आगे की तहकीकात जीआरपी वसई कर रही है।