महाराष्ट्र रसायन टैंकर विस्फोट… मृतकों की संख्या पांच हुई
पुणे : पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को रसायन से भरे टैंकर में हुए विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस घटना में झुलसे 39-वर्षीय एक व्यक्ति की पुणे के एक अस्पताल में आज मौत हो गई। टैंकर में आग लगने और इसके कारण हुए विस्फोट में कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनमें मां-बेटे सहित एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। घटना में तीन झुलस भी गए थे।