रिंपल ने अपनी मां वीणा जैन की हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े किए थे…
मुंबई : लालबाग पेरू कंपाउंड में १५ मार्च को हुई ५५ वर्षीय वीणा जैन की निर्मम हत्या की चार्जशीट काला चौकी पुलिस ने मझगांव कोर्ट में दाखिल कर दिया है। इस हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतिका की बेटी रिंपल को गिरफ्तार किया है जो कि फॉरेंसिक रिपोर्ट से कई ऐसे खुलासे हुए हैं जिससे साफ हो गया है कि रिंपल ने अपनी मां की हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े किए थे।
पुलिस ने कोर्ट में दाखिल किए चार्जशीट में फॉरेंसिक रिपोर्ट भी दी है। जिसमें बताया गया है कि वीणा के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किए जाने के निशान हैं। पुलिस ने टूटी हुई पसलियों और गर्दन को भी देखा। जो गला घोंटने के संकेत हैंै। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि वीणा के शरीर पर कुछ चोटें पिछली घटना के चश्मदीदों के बयानों से मेल खाती हैं।
कहा गया था कि वीणा सीढ़ियों से गिर गई थीं, लेकिन वे चोटें मौत का कारण नहीं थीं। इसके अलावा वीणा के खून से मेल खाने वाला एक खून से सना पेवर ब्लॉक पुलिस को मिला जिससे रिंपल की मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि, रिंपल ने अभी तक अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल नहीं की है। काला चौकी पुलिस द्वारा दायर की गई ३५० पन्नों की चार्जशीट में रिंपल के खिलाफ मिले ठोस सबूतों का जिक्र है, जिसमें पड़ोसियों और वीणा के भाइयों के बयान भी शामिल हैं।
उन्होंने स्वीकार किया कि रिंपल अक्सर छोटी-छोटी बातों पर अपनी मां के साथ मारपीट करती थी। एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि चार्जशीट साक्ष्य को दर्शाती है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और गवाह के बयानों को पुलिस ने पेश की गई चार्जशीट में शामिल किया है, जो ये दर्शाते हैं कि रिंपल ने अपनी मां की हत्या की और बाद में शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे।