वसई विरार मनपा 14 साल बाद भी नही कर सकी शिक्षा बोर्ड का गठन… शिक्षा बोर्ड न होने के कारण मनपा का एक भी स्कूल नही

2009 से अब तक मनपा ने शिक्षा कर के नाम पर वसूला 216 करोड़ रुपय

विरार। वसई विरार महानगर पालिका की स्थापना वर्ष 2009 हुई थी । महानगर पालिका की स्थापना होकर 14 साल हो गये ,लेकिन मनपा ने बिना एक भी स्कूल खोले 2010 से अब तक शिक्षा कर के नाम पर 216 करोड़ की वसूली की है। महानगर पालिका की स्थापना के बाद से यह बात सामने आई है कि शिक्षा बोर्ड न होने के कारण महानगर पालिका ने एक भी स्कूल नहीं बनवा सकी।वही मनपा हर साल शिक्षा के नाम पर करोड़ो रुपए बजट पास करती है ।

ज्ञात हो कि वसई विरार महानगर पालिका की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी। मनपा की स्थापना को 14 साल हो जाने के बाद भी अभी तक मनपा एक भी स्कूल नहीं बना पाया है। एक भी स्कूल नहीं होने पर भी मनपा नागरिकों से शिक्षा कर वसूल रही है। मनपा के अधिकारी ने बताया कि अब तक 216 करोड़ का शिक्षा कर वसूला जा चुका है।

एक स्कूल स्थापित करने के लिए एक शिक्षा बोर्ड की आवश्यकता होती है। इस बोर्ड के माध्यम से स्कूल शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जाती है। लेकिन महानगर पालिका की स्थापना के समय ऐसा कोई शिक्षा बोर्ड स्थापित नहीं किया गया था। 14 साल बाद भी शिक्षा बोर्ड स्थापित नहीं किया गया । इसलिए मनपा का एक भी स्कूल शुरू नहीं हो सका। स्कूल के आरक्षित जगहों पर अतिक्रमण हुआ और स्कूल की जगह पर अंनधकृत इमारते या चालियो का निर्माण हो चुका है।

जिला परिषद विद्यालयों को स्थानांतरित करने की मांग वसई विरार मनपा की स्थापना से पहले, ग्राम पंचायतें थीं। इसलिए जिला परिषद के माध्यम से स्कूल चलाए जा रहे थे। ग्राम पंचायतों की नगर परिषदों और बाद में नगर परिषदों के मनपा की स्थापना की गई। मनपा ने अपने एक भी स्कूल शुरू नहीं किए। उल्टे जिला परिषद के स्कूलों की पिछले कई वर्षों से तबादले की मांग मनपा आरक्षित जगहों पर अतिक्रमण हुआ और स्कूल की जगह पर अंनधकृत इमारते या चालियो का निर्माण हो चुका है।

जिला परिषद विद्यालयों को स्थानांतरित करने की मांग
वसई विरार मनपा की स्थापना से पहले, ग्राम पंचायतें थीं। इसलिए जिला परिषद के माध्यम से स्कूल चलाए जा रहे थे। ग्राम पंचायतों की नगर परिषदों और बाद में नगर परिषदों के मनपा की स्थापना की गई। मनपा ने अपने एक भी स्कूल शुरू नहीं किए। उल्टे जिला परिषद के स्कूलों की पिछले कई वर्षों से तबादले की मांग मनपा कर रही है। अब तक इन विद्यालयों का तबादला नहीं किया गया।

वसई विरार महानगरपालिका क्षेत्र में स्कूलों के लिए 68 भूखंड आरक्षित हैं। जिन भूखंडों पर अवैध निर्माण किये गए है । उन जगहों को खाली कराकर स्कूल बनाने की मांग शिवसेना (उद्धव गुट ) के वसई विरार जिला क्षेत्र प्रमुख (उत्तर भारतीय) सुरेंद्र सिंह राज ने किया है की स्कूल की जगह पर हुये अतिक्रमण को हटाकर वहाँ पर मनपा द्वारा स्कूल बनाया जाय ।जिससे मनपा क्षेत्र में रहने वाले लाखो गरीब परिवार के बच्चे मनपा के स्कूल में पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.