ठाणे में 23 वीं मंजिल से कूदा बोर्ड परीक्षा में 92 फीसदी नंबर लाने वाला छात्र… सदमे में परिवार

ठाणे: ठाणे से एक दुखद घटना सामने आ रही है. यहां पर 15 वर्षीय लड़के ने बिल्डिंग की 23वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली है. घटना बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को 2 बजे की है. बिल्डिंग के लोगों ने तेज आवाज सुनी थी. जब बाहर आकर देखा तो खून से लथपथ बच्चे का शव जमीन पर पड़ा हुआ था.

तुरंत ही इस घटना की खबर पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. बच्चे ने खुदखुशी क्यों की फिलहाल इसका ठोस कारण सामने नहीं आ सका है. दरअसल, घटना ठाणे के वर्तक नगर क्षेत्र की है.

यहां पर उपस्थित बहुमंजिला इमारत की 23वीं मंजिल से 15 वर्षीय युवक ने छलांग लगा तथा उसकी मौत हो गई. घटना की खबर पुलिस की दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस को बिल्डिंग के लोगों ने बताया था कि रात के दो बजे तेज आवाज सुनाई दी थी. जब देखा तो खून से लथपथ बच्चे की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. पुलिस ने कहा कि आकस्मिक मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है तथा मामले में आगे की तहकीकात की जा रही है.

सामने आया है कि हाल ही लड़के का 10वीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम आया हुआ था. उसने 92वीं प्रतिशत अंक हासिल किए थे. आपको बता दें कि, पिछली 2 जून को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन का परिणाम घोषित किया गया था. कुल 93.83 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.