महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 4,860 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन नष्ट की गई
मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने 2,400 किलोग्राम से अधिक जब्त की गयी मेफेड्रोन को शुक्रवार को नवी मुंबई से सटे मुंबई अपशिष्ट प्रबंधन निपटान केंद्र में नष्ट कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब्त मादक पदार्थ की कीमत 4,860 करोड़ रुपये से अधिक थी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक उच्च स्तरीय मादक पदार्थ निपटान समिति के सदस्यों की मौजूदगी में तलोजा स्थित मुंबई अपशिष्ट प्रबंधन लिमिटेड के एक केंद्र में मुंबई पुलिस ने सिंथेटिक उत्तेजक और मादक पदार्थ के विशाल भंडार को नष्ट कर दिया। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के मादक पदार्थ निरोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने पिछले साल मेफेड्रोन के विनिर्माण और वितरण में शामिल एक गिरोह का पता लगाया था और उसके पास से 4,856 करोड़ रुपये मूल्य की 2428.958 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद की थी।