विरार में हथियार के साथ क्राइम ब्रांच ३ ने अपराधी को धर दबोचा
विरार : अवैध रूप से भीड़ लगाने व मारपीट करने से अग्निशस्त्र के साथ आतंक मचाने वाले आरोपी को अग्निशस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच ३ विरार युनिट के पी.आई प्रमोद बडाख,पो.उप.नि.शिवाजी खाडे व उमेश भागवत की टीम ने की है।
पुलिस ने बताया कि २५ मई को दोपहर लगभग ३ बजे के आसपास मौजे धानिवबाग सर्वे नं.११ हिस्सा नं १/१ में नालासोपारा पूर्व स्थित आरोपी १) उस्मान शेख २) तारीख शेख ३) अमन शेख ४) फरमान शेख ५ )उमर शेख व ४ से ५ अज्ञात लोग कायतकर्ता व साक्षीदार को डंडों से मारापीटा,इनमें अमन शेख ने पास में पड़ी अपनी पिस्टल शिकायतकर्ता पर तान दी और जान से मारने की धमकी दी,उपरोक्त मामले में पेल्हार थाने में आरोपियों के ऊपर कलम १४३ १४४, १४६, १४७, १४८, १४९, ५०६ व आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी अमानउल्ला मोहम्मद तलत शेख ऊर्फ टायगर को २ जून को पकड़ और उसके पास से ५०,५०० रुपये की एक पिस्टल व १ कारतूस जप्त किया तथा आरोपी को पेल्हार पुलिस के हवाले कर दिया है।