नांदेड़ के विधायक का ड्राइवर हुआ गिरफ्तार… घर से चुराए थे 30 लाख
मुंबई : एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने चोरी के आरोप में विधायक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसके पास से पैसे बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सारे पैसे अपने दोस्त को दे दिए थे। जिसकी वजह से उसके पास से पैसे बरामद नहीं हुए। गिरफ्तार किए गए आरोपी ड्राइवर का नाम चक्रधर पंडित मोरे है।
दरअसल नांदेड़ से विधायक श्यामसुंदर शिंदे के मुंबई स्थित घर से चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि विधायक के घर से उनके ड्रायवर ने 30 लाख रुपये की चोरी की है। यह शिकायत विधायक के पीए ने पुलिस से की है, जिसमें कहा गया है कि ड्राइवर ने 30 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक विधायक लोढ़ा बेलिसिमो सोसायटी में रहते थे। वहीं घर में से यह पैसा चुराया गया है। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में कई गई है। आरोप यह भी लगाया गया है कि आरोपी ने विधायक को फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उसने विधायक को कहा कि अगर वे पैसा नहीं देंगे तो वह रायगढ़ जाकर पहाड़ियों से छलांग लगा देगा। जिसमें उनकी बदनामी होगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो आरोपियों ने मिलकर लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया था। जिसमें से नांदेड़ के ही एक गांव से आरोपी ड्राइवर पंडितमोरे को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरा आरोपी जो इसका रिश्तेदार है वह अभु भी फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
नांदेड़ के विधायक श्यामसुंदर शिंदे के घर से तीस लाख रुपये की चोरी हुई थी। ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी करने के बाद विधायक श्यामसुंदर शिंदे से फिरौती की भी मांग की थी। आरोपी ने विधायक से कहा कि अगर उसे 1 जून तक पैसे नहीं मिले तो वो रायगढ़ जाकर खुद को नुकसान पहुंचाएगा। इसके लिए विधायक को बदनाम करेगा और विधायक की बदनामी सोशल मीडिया पर करेगा।