बच्चे का अपहरण करने वाला CSMT से गिरफ्तार…सीसीटीवी से मिला सुराग

विरार : विरार रेलवे स्टेशन से अपहरण हुई चार वर्षीय बच्चे को बरामद करने में बसई लोहमार्ग पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली है. छोटे बच्चों भगाकर ले जाने वाले आरोपी को बसई लोहमार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शमशाद उर्फ असिफ मंसूर पठान है, जो कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और यह 5 दिन पूर्व ही मुंबई आया था.

रविवार को दोपहर लगभग एक बजे के आसपास एक सड़क पर रहने वाली महिला अपने 4 वर्षीय बच्चे के साथ विरार रेलबे स्टेशन पर आईं थी. आरोपी ने पहले महिला से पहचान बनाई और लगभग 2 बजे के आसपास आरोपी महिला के बच्चे को लेकर फरार हो गया. महिला ने आरोपी लड़के की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग न लगने पर उसने बसई लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने तत्काल आरोपी को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.