विरार रेलवे स्टेशन के रेलवे परिसर में पोस्टर चिपकाते समय आरपीएफ ने रंगे हाथ पकड़ा
वसई : विरार रेलवे स्टेशन के रेलवे परिसर में अनधिकृत रूप से पोस्टर चिपकाने वाले को मंहगा पड़ा गया। आरपीएफ विरारने एक १९ वर्षीय शख्स को पोस्टर चिपकाने के मामले में उसे पकड़ व उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार,२९ मई को ड्यूटी स्टाफ आरपीएफ महिला हेड कांस्टेबल नीता बरई, तथा हेड कांस्टेबल कैलाश जाधव के द्वारा एक व्यक्ति को विरार ईस्ट साइड बुकिंग एरिया के पास रेलवे परिसर में आर.के.डेवलपर्स के पोस्टर लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम-नासिर हुसैन खुश मोहमद,उम्र १९ वर्ष,निवासी- भोईदापाडा वसई (पूर्व )में रहना बताया। उक्त व्यक्ति से कुल नग २०० पोस्टर जप्त किया गया तथा वसई न्यायालय में पेश होने हेतु पाबंद कर पीआर बॉन्ड पर रिहा किया गया है।