फिल्म सिटी घूमने जाएं तो कचरा साथ वापस लाएं… नहीं तो लगेगा इतने हजार का जुर्माना
मुंबई : मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो को दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टूडियो में न सिर्फ दर्जनों धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग रोज होती है, बल्कि दूर दराज से पर्यटक भी फिल्म सिटी देखने आते हैं। दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी का प्रबंधन महाराष्ट्र फिल्म रंगमंच एवं सांस्कृतिक विकास निगम करता है।
फिल्म सिटी में शूटिंग करने वाले प्रोडक्शन हाउस के लिए अब स्वच्छता का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर वह इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर नियमानुसार कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा, यही नहीं फिल्म सिटी घूमने आने वाले अगर अपनी पानी की बोतल, वेफर्स आदि का कचरा साथ वापस नहीं लाए तो उन पर भी जुर्माना लगेगा।
महाराष्ट्र फिल्म रंगमंच एवं सांस्कृतिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. अविनाश ढाकणे ने बताया कि साफ-सफाई के नियमों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस को शूटिंग लोकेशन पर हरे और नीले रंग के कूड़ेदान में गीला और सूखा कचरा रखना होता है। यह भी सुझाव दिया गया है कि पीने के पानी और अन्य प्लास्टिक और गैर-पुन: प्रयोज्य लकड़ी, बांस, तार, लोहे की सामग्री आदि की इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा और अलग किया जाए।
शूटिंग पूरी होने के बाद इस्तेमाल की गई जगह को साफ करना संबंधित प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारी है। फिल्म सिटी प्रबंधन की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। शूटिंग के पैकअप के बाद प्रोडक्शन हाउस को साफ सफाई का फोटो दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजना अनिवार्य है। जिससे फिल्म सिटी प्रबंधन को इस बात का पता चल सके कि पैकअप के बाद ठीक से साफ सफाई हुई है कि नहीं। कचरा पृथक्करण (हरा, पीला, नीला) के लिए आवश्यक बैग फिल्म सिटी प्रबंधन की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
ढाकणे ने बताया कि बाहरी शूटिंग स्थलों पर पर्याप्त स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराया गया है फिर भी लोग अक्सर सड़क या खुली जगह पर शौच करते हैं,जिससे आस पास काफी गंदगी फैलती है। प्रोडक्शन से जुड़े सभी वर्कर्स, टेक्नीशियन और कलाकारों को सलाह दी गई है कि खुले में शौच न करके शौचालय का इस्तेमाल करें। यदि प्रोडक्शन हाउस द्वारा साफ-सफाई संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन न करने का मामला पाया जाएगा तो नियमानुसार पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।
फिल्म सिटी प्रबंधन और बृहन्नमुंबई महानगर पालिका ने लोगों से अपील की है कि वह नियमों का पालन करे और फिल्म सिटी परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए फिल्म सिटी की सुंदर छवि को बढ़ाने में मदद करे। फिल्म सिटी घूमने आने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और पर्यटक इस परिसर में गंदगी फैलाते पाए गए तो उन पर भी नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।