ठाणे जिले में आग लगने से 3 गोदाम जलकर खाक… कोई हताहत नहीं
ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार देर रात एक गोदाम परिसर में भीषण आग लगने से कम से कम तीन गोदाम जल कर खाक हो गए। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि मुंब्रा-पनवेल मार्ग पर शिलफाटा में स्थित गोदाम परिसर में देर रात करीब दो बजे आग लग गई, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि गोदामों में प्लास्टिक तथा गत्ते रखे थे, जिससे आग और फैल गई। आग बुझाने के काम में काफी मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर आरडीएमसी की टीम तथा दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम अब भी जारी है और आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।