दिल्ली में लड़की की बेरहमी से हत्या पर सांसद नवनीत राणा ने आरोपी को तुरंत फांसी दिए जाने की मांग की
दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए हत्या के इस वीडियो को देखकर हर किसी की रूह कांप गई. लड़की के कत्ल का इल्जाम साहिल नाम के शख्स पर लगा है.
इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए आरोपी को तुरंत फांसी दिए जाने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं मांग करती हूं कि ऐसे बदमाश को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए और मैं इस मुद्दे को संसद में भी उठाऊंगी.”
आरोपी साहिल और मृतका में शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. रविवार को लड़की अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रही थी, तभी साहिल ने उसे सड़क पर रोका और उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी ने उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई.
इस पूरी घटना में हैरानी की बात ये रही कि लड़का बीच सड़क पर सरे राह लड़की पर चाकू से हमला करता रहा, लेकिन वहां से गुजरने वाले लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की और आरोपी उसे जख्मी कर वहां से भागने में कामयाब रहा.
प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी ने लड़की पर चाकू से 16 बार हमला किया था. 20 वर्षीय आरोपी साहिल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने बताया कि साहिल को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, जो फ्रिज और एसी ठीक करने का काम करता था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि साहिल ने लड़की की हत्या क्यों की इस बारे में अभी पता नहीं चला है. भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.