पालघर में मेडिकल 21 वर्षीय छात्रा से परीक्षा में पास होने के लिए प्रोफेसर ने मांगी आबरू… मामला दर्ज

पालघर : पालघर जिले में 21 वर्षीय छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक एमबीबीएस की पहले वर्ष की छात्रा की शिकायत के आधार पर प्रोफेसर के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी ने बीते 2 अप्रैल को छात्रा को अपने केबिन में बुलाया और उससे सवाल किया था कि वह एक विषय में फेल क्यों हो गई। छात्रा ने आरोप लगाया कि टीचर ने कथित तौर पर उससे कहा कि अगर वह परीक्षा पास करना चाहती है तो उसे उसे कुछ देना होगा। इस दौरान टीचर ने उसे गलत तरीके से छुआ और उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पीड़ित छात्रा नागपुर की रहने वाली पीड़िता ने घर जाकर अपनी मां से शिकायत की और इसके बाद में दोनों ने पालघर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.