नालासोपारा में यातायात पुलिस की आंखों में धूल झोंककर एक ही नंबर से चला रहे दो वाहन… चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पालघर : नालासोपारा में बड़े पैमाने पर फर्जी रिक्शा चलने की जानकारी को लेकर यातायात पुलिस हरकत में आ गई है । यातायात पुलिस को जांच के दौरान एक ही नंबर प्लेट वाले दो रिक्शा मिले हैं। एक फर्जी रिक्शा चालक के खिलाफ आचोले थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर रिक्शा को जब्त कर लिया गया है।
एम.एस 48 ए.एक्स 5651 नंबर के दो रिक्शा नालासोपारा ईस्ट अलकापुरी कैपिटल मॉल के पास देखे गए,उस वक्त यातायात पुलिस राजू गायकवाड़ की नजर उस पर पहुंची । यह कोई पहला मामला नही है इसके पहले भी यातयात पुलिस फर्जी रिक्शा पर शिकंजा कस चुकी है।