रोड पर खुले गटर में गिरा बच्चा, स्थानी लोगों की मदद से बाहर निकाला गया
मनसे के युवा कार्यकर्ता की आंदोलन की चेतावनी के बाद वीवीएमस ने लगाया खुले गटर पर ढक्कन
विरार : विरार पश्चिम स्थित ग्लोबल सिटी रूस्तमजी स्कूल के पास रोड पर ले गटर में एक बच्चा गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद मनसे के युवा कार्यकर्ता दिनेश अहिरे ने उत्तर गटर को बंद करने के लिए वीवीएमस से आग्रह किया व चेतावनी दी कि यदि खुले गटर को बंद नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस चेतावनी के बाद महानगरपालिका के अधिकारियों ने 2 घंटे के भीतर ही खुले गटर पर ढक्कन लगाने का काम किया। महानगरपालिका के तुरंत एक्शन लेने पर मनसे नेता दिनेश अहिरे ने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।