नालासोपारा में पुलिस अधिकारी से हाथापाई के आरोप में 1 व्यक्ति गिरफ्तार…

पालघर : महाराष्ट्र में पालघर जिले के नालासोपारा में 1 व्यक्ति को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से कथित तौर पर हाथापाई करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार हो हुई जब आरोपी को एक मामले के संबंध में पुलिस थाने लाया गया।

तुलिंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस का एक दल आरोपी के घर गया था और उसे पुलिस थाने लाने से पहले एक वारंट दिया गया था। थाने में आरोपी ने वरिष्ठ निरीक्षक से गाली गलौज की, उनका कॉलर पकड़ा और उन्हें धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए। अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपी को काबू में किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.