राहुल गांधी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से करने पर भड़की भाजपा…
वसई : नालासोपारा पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा वसई विरार जिला की ओर से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के विरुद्ध २४ मई को तीव्र आंदोलन कर प्रदर्शन किया गया।बताया गया है कि कल (मंगलवार ) कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया गया था,जिसमे राहुल गांधी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से की गई, इस का विरोध प्रदर्शन करने के लिए वसई विरार जिला अध्यक्ष राजन नाईक के मार्गदर्शन में युवा अध्यक्ष अभय कक्कड़ के नेतृत्व में नालासोपारा पूर्व में तुलिंज पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया गया.
कार्यक्रताओ ने राहुल गांधी का पुतला फूकने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस बल ने उन्हें रोका। निषेध मोर्चा पर बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा प्रभारी मनोज बारोट ने बताया मोदी की बढ़ती लोकप्रिय को देख पिछले ७० साल से एक परिवार की सेवा में लगे लोग परेशान नजर आ रहे है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना राहुल गांधी से करने का निंदनीय काम कर महाराष्ट्र की जनता का अपमान किया है। इस प्रदर्शन में प्रदीप पांडेय, युवा महामंत्री विनीत तिवारी, सत्येंद्र रावत, यूवा उपाध्यक्ष प्रफुल वाघमारे,पवन सिंह, वैभव झगड़े शहर अध्यक्ष देवराज सिंह, यूवा अध्यक्ष मुकेश पांडे, विकी झा,रेशमा राजोडिया सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।