गौ रक्षकों ने गायों से भरा ट्रक पकड़कर किया पुलिस के हवाले…
पालघर : हिंदू जनजागृति संस्था व बजरंगदल द्वारा कल रात दहानू में गौ तस्करों की गाड़ी पकड़ कर पुलिस प्रशासन को हवाले की गई है.जिसमे सभी आरोपी फरार हुए हैं । पकड़ी गई गाड़ी में आरोपी के पेपर आधार कार्ड और भिवंडी से भराया हुआ डीजल की स्लीप मिला है।
तस्करों द्वारा लगातार पथराव किया जा रहा था, जिससे उन्हें पकड़ना संभव नहीं हो पा रहा था । आधे घंटे से ज्यादा इस पथराव के चलते कुछ कार्यकर्ता घायल हुए हैं। तस्करों द्वारा चलती गाड़ी से गाय के बछड़े को गौ रक्षक कार्यकतार्ओं की गाड़ी पर भी फेंका गया जिससे पीछा कर रहे कार्यकतार्ओं की गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है ,परंतु कार्यकर्ता अंत तक डटे रहे आखिर में गाड़ी पकड़ कर पुलिस प्रशासन के हवाले कर दी गई है.