इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए युवक ने वसई किले में आग लगाई…
वसई : इंस्टाग्राम पर रील बनाने के नाम पर हाल ही में एक युवक ने वसई किले में आग लगा दी। पुरातत्व विभाग ने सोमवार को बसई पुलिस स्टेशन में पत्र लिखकर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है। वसई किले में प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक घूमने आते है।
श्रीदत्त राउत ने ई-मेल के से पुरातत्व विभाग में शिकायत दर्ज कराकर वसई किले में प्राणघातक कृत्य करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मामले संज्ञान में लेते हुए पुरातत्व विभाग के वसई किला संरक्षण सहायक कैलास शिंदे ने सोमवार को वसई पुलिस स्टेशन को पत्र देकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।