महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हानिकारक रसायन रखने के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज…
ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने उचित परमिट के बिना अपने गोदाम में 10 लाख रुपये के हानिकारक रसायन रखने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि रविवार को छापे के दौरान पुलिस को भिवंडी इलाके के वडगांव और पूर्णा गांवों में स्थित गोदाम में एक टैंकर व ड्रम में रखे हानिकारक रसायन मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोदाम से मानव सेहत के लिए हानिकारक रसायन जब्त किए हैं, जिनका भंडारण करने के लिए एक उचित परमिट की आवश्यकता होती है। पुलिस के मुताबिक, मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और इसकी जांच की जा रही है।