मीरा- भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 3 महीने में 51 सड़क दुर्घटनायें जिससे 39 लोगों की हुई मौत!

वसई। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत मोटरसाइकिल, रिक्शा, कार, ट्रक, टैंकर चालकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने के कारण भी हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत पिछले 90 दिन में 51 हादसे हो चुके हैं। जिनमे से 39 लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है ।और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुंबई अहमदाबाद हाईवे हो या शहर की लगभग सभी सड़कें की मरम्मत कर दी गई है। कई मोटरसाइकिल वाले वाहन तेजी से चलाते है। जिस वजह से सड़क दुर्घटना में वृद्धि हुई है।

ट्रैफिक पुलिस गायकवाड़ ने बताया कि ज्यादा करके मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नही पहनते है और तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाते है , मोटरसाइकिल सिल्लीप होकर गिर जाती है सर में ज्यादा चोट लगने की वजह की उनकी मौत हो जाती है। वही ट्रैफिक विभाग मोटरसाइकिल चालक से बार बार अपील करती है कि हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं। 1 जनवरी से 31 मार्च 2023 तक 90 दिनों की अवधि के दौरान, पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत 17 पुलिस स्टेशनों के सिमा अंतर्गत 51 दुर्घटनाओं में 39 लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए। सबसे ज्यादा हादसे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले काशीमीरा,वालीव, पेल्हार और मांडवी के चार पुलिस स्टेसन के क्षेत्रों में 32 दुर्घटनाएं और 23 मौतें हुई हैं।मुंबईअहमदाबाद राजमार्ग चारों पुलिस थानों की सीमाओं से होकर गुजरता है और इस सड़क पर वाहन तेज गति से चलने के कारण घातक दुर्घटनाएं होती हैं।

नयमों का पालन करने से ही कम होंगी दुर्घटनायें ट्रैफिक विभाग नागरिकों से हर समय अपील करती रहती है कि ट्रैफिक नियमो का पालन करना चाहिए । मोटरसाइकिल चालक को हेलमेट पहनना चाहिए ,कार चालक को सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलानी चाहिये। यातायात नियमों का पालन किया जाए तो कई हादसों पर रोक लगाई जा सकती है। ट्रैफिक विभाग समय समय पर बिना हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों के ऊपर करवाई करके करती रहती है उसके बावजूद भी लोग याता यात नियमो का उल्लंघन करते है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। – विनोद जाधव ट्रैफिक पुलिस अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.