वसई विरार शहर में महानगरपालिका आरोग्य विभाग ने ९३ विभागों में दवा व धुंए का छिड़काव शुरू…
वसई : वसई-विरार के नागरिकों पिछले कई दिनों से मच्छरों की समस्या का सामना कर रहे थे।गर्मी में अचानक से इन मच्छरों की संख्या बढ़ने को लेकर नगरपालिका ने उपाय करना शुरू कर दिया है।इसके लिए नगर पालिका ने दवा छिड़काव, कीटाणुनाशक छिड़काव, धुआं छिड़काव शुरू कर दिया है। महानगरपालिका ने बताया कि कुल ९३ सेक्शन में यह छिड़काव शुरू कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि,वसई विरार शहर में नालों की सफाई शुरू कर दी गई है। साथ ही इसके लिए एक एजेंसी भी नियुक्त की गई है और सहायक आयुक्त स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है,साथ ही आयुक्त सीधे उपायुक्त से समीक्षा कर रहे हैं और इसके लिए मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार ने जियो टैगिंग फोटो अपलोड करने का आदेश दिया है.लिहाजा नागरिकों को राहत मिली है।