महिला पुलिस को रिश्वत लेते हुये पालघर एंटी करप्शन ने पकड़ा
वसई : रिश्वत खोरी के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पूरी तरह से सजग हो चुकी है,पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने विरार पुलिस स्टेशन में रेड करके,एक महिला पुलिस हवालदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,और उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों ठाणे एंटी करप्शन ने तुलिंज थाने में कार्यरत पीएसआई रामचंद्र दत्तात्रय शेंडगे के खिलाफ 1 लाख रुपये रिश्वतखोरी का केस दर्ज करवाया था।
वही महिला पुलिसकर्मी के मामले में बताया गया है कि शिकायतकर्ता ( उम्र 53 वर्ष ) द्वारा अपने ही भाई के खिलाफ दर्ज किए गए मामले में दोनों भाइयों का आपस समझौता हो गया है, इसलिए शिकायतकर्ता आगे कोई कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया।
महिला पुलिस हवालदर ने शिकायतकर्ता से 1500 रुपये की रिश्वत की मांग की लेकिन शिकायत करता पैसा देने में असमर्थता जताई तो महिला पुलिस ने समझौते के दौरान 1000 रुपये रिश्वत की मांग की ,लेकिन शिकायतकर्ता को रिश्वत नही देनी थी,इसलिए उसने पालघर एंटी करप्शन में शिकायत दर्ज कराया।जिंसके बाद 19 मई को पालघर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और महिला पुलिस हवालदार समिक्षा संतोष मोहिते को 1000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।