२,००० रुपए के नोटों को चरणबद्ध तरीके से वापस लेने की घोषणा…

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने २,००० रुपए के नोट पर बड़ा पैâसला लिया है। आरबीआई जल्द ही पूरे देश से २,००० रुपए का नोट वापस ले लेगा। हालांकि, इस मामले में भी पेच है। आरबीआई ने यह भी साफ किया है कि २,००० रुपए का नोट लीगल टेंडर के तौर पर जारी रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से २,००० रुपए के नोट जारी करना बंद कर दें। हालांकि, ये नोट लीगल टेंडर में बने रहेंगे

। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि २,००० रुपए के नोट को लाने का उद्देश्य तब पूरा हो गया था, जब दूसरी वैल्यू के बैंक नोट आम लोगों के लिए उपलब्ध हो गए थे। आरबीआई के आदेश के अनुसार, २३ मई, २०२३ से अगर कोई भी किसी भी बैंक में २,००० रुपए के नोटों को एक्सचेंज कराने आता है तो एक समय में सिर्फ २०,००० रुपए ही एक्सचेंज होंगे। आरबीआई के मुताबिक, सभी बैंक ३० सितंबर, २०२३ तक २,००० रुपये के नोटों को बदल सकेंगे। वित्त वर्ष २०१८-१९ में २,००० रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।

२,००० रुपए के कुल सर्कुलेट नोटों में से लगभग ८९ फीसदी मार्च, २०१७ से पहले जारी किए गए थे। ३१ मार्च, २०१८ को ६.७३ लाख करोड़ के २,००० रुपए के नोट सर्कुलेशन में थे। ३१ मार्च २०२३ तक इन नोटों का सर्कुलेशन ३.६२ लाख करोड़ रुपए पर आ गया है, जो मौजूदा सर्कुलेटेड करेंसी का केवल १०.८ फीसदी है। आरबीआई के अनुसार, मौजूदा समय में २,००० रुपए के नोटों का यूज नहीं देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.