वसई विरार शहर मनपा अंतर्गत सड़क निर्माण के नाम पर हो रही है करोड़ों की लूट…

वसई : वसई विरार शहर मनपा अंतर्गत सड़कों की मरम्मत कार्य के नाम पर लूट का खेल चल रहा है। मनपा पहले अपने ठेकेदारो के माध्यम से सड़क मरम्मत का कार्य करती है। बरसात को देखते हुए मनपा सड़क मरम्मत का कार्य तेजी से कर रही है। लेकिन बाद में उसी सड़क को फिर से खोदने की अनुमति देकर करोडों की लागत से बनी हुई सड़क को बर्बाद करने का काम कर रही है।

मनपा सड़क खुदाई की अनुमति देकर जनता के पैसों की लूट का खेल खेल रही है. जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण नालासोपार पूर्व के टाकी रोड, ओस्तवाल नगरी व सेंट्रल पार्क , आचोले रोड मजीठिया पार्क आदि इलाके में देखने को मिल रहा है। इन क्षेत्रो में मनपा एक महीने पहले सड़क मरम्मत का कार्य करवाया था। लेकिन अब उसी सड़क पर गुजरात गैस पाइप लाइन को बिछाने के लिए सड़क खुदाई की अनुमति दी है।

सड़क खुदाई के चलते उस मार्ग पर भारी यातायात जाम हो रही है, साथ ही साथ नागरिकों के आने जाने में भी भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। एक महीना पहले में बनी सड़क फिर से खराब हो गई है। वही शिवसेना उद्धव गुट के वसई विरार जिला प्रमुख पंकज देशमुख ने भी मनपा म शिकायत करके जांच कराने की मांग की है।

इस मामले में समाज सेविका जया परमार ने मनपा अधिकारी के सड़क निर्माण और फिर से खोदने का परमिसन देने को लूट के नजरिए से देख रही हैं। वही स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि मनपा पहले सड़क बनाने में जनता के पैसों की बबार्दी करती है। उसके बाद उसी बनी सड़क को खोदने की अनुमति देकर उसे बर्बाद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.