गड्ढों की मरम्मत करने से ठेकेदारों ने कर दिया इनकार… टेंशन में मनपा

मुंबई : मनपा ने मानसून से पहले शहर में सड़कों के क्षतिग्रस्त पैच व गड्ढे आदि की मरम्मत करने के लिए योजना बनाकर काम शुरू किया है। सभी सड़कों के गड्ढे पाटने के लिए जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं। लेकिन ४०० किमी की कंक्रीटाइजेशन वाली सड़कों को लेकर मनपा टेंशन में है। क्योंकि मानसून में इन सड़कों के गड्ढों की मरम्मत करने से ठेकेदारों ने इनकार कर दिया है। बता दें कि इस सड़क कंक्रीटाइजेशन के लिए भले ही मनपा ने ६ हजार करोड़ रुपए का ठेका दिया हो लेकिन ठेकेदार इन सड़कों की मरम्मत करने से साफ बच रहे हैं।

इस मामले में ठेकेदारों के समक्ष मनपा लाचार नजर आ रही है। मुंबई की सड़कों में गड्ढे न पड़ें इसके लिए मनपा ने ज्यादातर सड़कों को कंक्रीट की बनाने की शुरुआत की है। इसी के लिए फरवरी में ४०० किमी सड़क का कंक्रीटाइजेशन करने के लिए लगभग ६ हजार करोड़ रुपए का ठेका जारी किया गया है। इन कंपनियों को फरवरी में ही वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। लेकिन मात्र १० प्रतिशत ही काम शुरू हुआ है।

अब भी कई सड़कों का काम शुरू तक नहीं हुआ है। ऐसे में मानसून में यदि गड्ढे पड़ते हैं तो उसकी मरम्मत के लिए कौन जिम्मेदार होगा? एक अधिकारी ने कहा कि नियम से देखा जाए तो यह काम उनका है। उन्हें उन सड़कों का मेंटेनेंस देखना चाहिए क्योंकि यह उनके अधिकार में दिया गया है। वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब जब वे लोग काम नहीं करेंगे तो इस मानसून में उन सड़कों का मेंटेनेंस भी हम देख लेंगे। हम ही उसकी मरमत कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.