जौनपुर के पदूटी गांव में फौजी के घर से एक लाख नकद सहित दस लाख के आभूषण चोरी…
जौनपुर : सरौनी पश्चिम पदूटी गांव में चोर सोमवार की रात फौजों के घर से एक लाख नकद व लगभग दस्त लाख रुपये मूल्य के आपूषण समेट ले गए। चोरी का पत्ता मंगलवार की सुबह चला। मौके पर बुलाया गया खोजो कुत्ता कोई खास सुराग नहीं दे सका। गांव के अविनाश सिंह भारतीय सेना में हैं। इस समय सिकंदराबाद (तेलंगाना) में तैनात हैं। तहीं सपरिवार रहते हैं। घर पर उनके भाई व माता-पिता रहते हैं।
रात में किसी समय चोर छत पर चढ़कर घर में उतरे। जिस कमरे में स्वजन सो रहे थे, उसकी कुंड़ी बाहर से बंद कर दी । इसके बाद ताला चटकाकर अविनाश के कमरे में घुसे और आलमारी व बेड का दीवान त्तोइकर बाक्स व चार अटैचियां उठा ले गए। भोर में स्थजन जागे तो बाहर से कुंडी बंद मिलने पर शोर मचाने लगे। – किसी तरह से दरवाजा खोला तो अविनाश के कमरे का ताला टूटा और सामान अस्त-व्यस्त देख माजरा समझ गए।
पुलिस को सूचना दी। खोजबोन के दौरान घर से कुछ दूरी पर बाक्स व तीन अटैचियां टूटी खालो पड़ी मिलीं। एक अटैची गायब थी। पुलिस ने आकर मौका मुआयना किया। ‘ सुराग की तलाश में मदद के लिए जिला मुख्यालय से डाग स्क्वाड व फोररेंसिक टीम को बुलाया। कुत्ता शौर्य घर सूंघने के बाद सड़क तक जाकर लौट आया। स्वजन के अनुसार चोर सोने के चार कंगन, हार, मंगलसूत्र, चार चेन, चार अंगूठियां, नथिवा, झाला, चांदी की पैजन व पायल के साथ ही एक लाख नकद उठा ले गए।