ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने वनपाल अधिकारी व प्राइवेट कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार…
ठाणे : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वसई तालुका के अलग – अलग सरकारी विभागों में रिश्वतखोर अधिकारियों पर कार्रवाई की है।जिससे अन्य सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है। इसी क्रम में 17 मई को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों-कर्मचारियों ने वसई फॉरेस्ट विभाग के वनपाल व एक प्राइवेट शख्स को लाखों रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ है,बताया गया है कि शिकायतकर्ता ने अतिरिक्त निर्माण कार्य किया था, जिसपर कार्रवाई न करने के लिए रज्जाक रशिद मन्सुरी (51 वर्ष- वनपाल अधिकारी ) द्वारा दानियाल हाजी खान (52 वर्ष- प्राइवेट शख्स ) के माध्यम से शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की मांग किया।
शिकायतकर्ता ने उपरोक्त रिश्वत को लेकर ठाणे एंटी करप्शन में शिकायत दर्ज कराई थी । जहाँ एसीबी की टीम ने उपरोक्त मामले की जांच के बाद 17 मई को पहली किश्त 2,50,000 रुपये की रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा । दोनों आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और मांडवी थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7(ए),12 के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। यह कार्रवाई अश्विनी संतोष पाटील (पुलिस उप अधिक्षक) ने की है।