नालासोपारा में बेकाबू टैंकर बहुजन विकास कार्यालय में घुसा…
वसई : तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने नियंत्रण खो दिया और सीधे एक राजनीतिक दल के कार्यालय में जा घुसा।घटना नालासोपारा पूर्व के तुलिंज रोड पर बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। गौरतलब है कि वसई-विरार शहर में जर्जर अवस्था टैंकर आदि वाहन सड़को पर चलते हुए नजर आ रहे है,लेकिन यातायात पुलिस व आरटीओ विभाग ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने की बजाए चुप्पी साधी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, संतोष भुवन से नालासोपारा की तरफ पानी का टैंकर आ रहा था। लेकिन अचानक इस् टैंकर के ब्रेक फेल हो गए और चालक ने नियंत्रण खो दिया।सड़क पर राहगीरों को बचाने के प्रयास में टैंकर बिजली के खम्भे को टक्कर मार्ट3 हुए तुलिंज रोड स्थित बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यालय में जा घुसा।
इस टैंकर की रफ्तार इतनी तेज थी कि यह सीधे दरवाजा तोड़कर कार्यालय में घुस गया,इस समय कार्यालय में एक महिला सफाई कर्मी थी। लेकिन वह बाल-बाल बच गई और टैंकर चालक को भी चोटें आई हैं,इस हादसे के चलते तुलिंज रोड पर घण्टो भीषण जाम लग गया था।