एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड का पीए हुआ तड़ीपार… महाराष्‍ट्र के इन ज‍िलों में 2 साल तक एंट्री बैन !

ठाणे: महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री और मौजूदा एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के पीए अभिजीत पवार को ठाणे पुलिस ने तड़ीपार किया है। पवार के ठाणे, मुंबई, मुंबई उपनगर, पालघर और रायगढ़ जिलों में प्रवेश पर दो वर्षों के लिए पाबंदी लगाई गई है। पवार के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।

फेसबुक पर आव्हाड के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर इंजीनियर अनंत कर्मूसे की आव्हाड के बंगले में हुई पिटाई के मामले में अभिजीत पवार आरोपी है और जमानत पर है। आव्हाड की बेटी और दामाद को जान से मारने की धमकी को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था। उक्त आवाज ठाणे मनपा के विवादित सहायक आयुक्त महेश आहेर की होने का दावा आव्हाड ने किया था और उसको लेकर पुलिस से शिकायत की थी।

ऑडियो वायरल होने के बाद एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने आहेर पर हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें अभिजीत पवार, एनसीपी पदाधिकारी हेमंत वाणी, विक्रम खामकर और विशाल गायकवाड़ शामिल थे। इस मामले में सभी जमानत पर हैं। पुलिस ने इसके बाद से ही सभी के खिलाफ तड़ीपार करने की कार्रवाई शुरू की थी।

मार्च में नौपाड़ा पुलिस ने नोटिस जारी किया था। नोटिस में चारों को ठाणे, मुंबई, मुंबई उपनगर, पालघर और रायगढ़ जिलों से दो साल के लिए प्रतिबंधित किए जाने को लेकर जवाब मांगा गया था। सभी ने जवाब के लिए समय सीमा मांगी थी। वह समय सीमा दो दिन पहले खत्म हुई है। इसके बाद रविवार को ठाणे पुलिस ने अभिजीत पवार को गिरफ्तार किया और उसे जिले के बाहर ले जाकर छोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.