बढ़ती जा रही है रैश ड्राइविंग से होनेवाली दुर्घटनाओं में मरनेवालों की संख्या

मुंबई : रैश ड्राइविंग यानी लापरवाही या शराब पीकर वाहन चलाने से होनेवाली दुर्घटनाओं में मरनेवालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने अपनी कमर कस ली है। राज्य सरकार के संशोधित मसौदे के मुताबिक, लापरवाही से वाहन चलाना अब गैर-जमानती अपराध बन जाएगा।

इस संबंध में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर कानून में संशोधन का प्रस्ताव महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्र सरकार को जल्द भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में इस संबंध में कल सह्याद्रि गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक हुई। सार्वजनिक सड़कों पर लापरवाह ड्राइविंग को गैर-जमानती अपराध बनाने के गृह विभाग के प्रस्ताव पर इस दौरान चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी उस कानून के दायरे में लाया जाए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और समृद्धि राजमार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चल रहे उपायों की भी जानकारी ली। उन्होंने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर डाउनहिल स्थानों पर दुर्घटनाओं से बचने के लिए नोटिस बोर्ड के साथ-साथ रंबलर लगाने जैसे उपाय करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.