लगातार बढ़ रहे हैं लड़कियों-महिलाओं के गुमशुदगी के मामले

मुंबई : महिलाओं को लालच देकर विदेश भेजने वालों अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद राज्य महीला आयोग ने महिलाओं की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए सरकार को आड़े हाथ लिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में तीन महीने में ३,४९४ लड़कियां-महिलाएं गायब हुर्इं हैं। इस पर महिला आयोग ने पुलिस के साथ हुर्इं बैठक में १५ दिन पर पुलिस कार्रवाई करके रिपोर्ट पेश करने का निर्देश गृह विभाग को दिया है।

गौरतलब हो कि विदेश गर्इं पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र की निवासी ८२ परिवारों की महिलाओं का परिवार से संपर्क का खुलासा पिछले दिनों हुआ था, जिसके बाद हडकंप मच गया था। इसी तरह साकीनाका पुलिस की हद में भी महिलाओं की तस्करी का मामला सामने आया था। इस संदर्भ में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने महिला आयोग के कार्यालय में विभिन्न विभागों की एक बैठक ली।

इसमें बाल अपराध व प्रतिबंध विभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दीपक पांडे, पुलिस महासंचालक सुहास वारके, पुलिस उपायुक्त डॉ. स्वामी गृह विभाग सह राहुल कुलकर्णी साहित आयोग की सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान तीन महीने में ३,५९४ लड़कियों और महिलाओं के गायब होने की घटना के बाद भी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगने की बात पर महिला आयोग अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने सरकार की कान खिंचाई की तथा अलग से समिती स्थापित करने की मांग विभाग से की है। महिला आयोग ने १५ दिनों में इस पर कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग को सौंपने की मांग संबंधित अधिकारियों से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.