पनवेल में 11 दिनों में इतने लोग हुए लापता… जांच में जुटी पुलिस

नवी मुंबई : पनवेल तहसील के तहत आने वाली पुलिस स्टेशनों की हद से लगातार लोगों के गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से जहां लापता होने वालों के परिजन परेशान हैं, वहीं लापता हुए लोगों की तलाश करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। अब पनवेल तहसील के तहत आने वाले तलोजा क्षेत्र से एक व्यक्ति के लापता होने की घटना सामने आई है। जिसकी जिसकी शिकायत तलोजा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पुलिस इस व्यक्ति की तलाश कर रही हैं।

तलोजा पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक बलीराम घंटे से मिली जानकारी के अनुसार, लापता हुए व्यक्ति का नाम बालाजी इंगले है। जो मुंबई का रहने वाला है। 50 साल के इंगले नवी मुंबई की तलोजा एमआईडीसी में काम करने की बात कहकर अपने घर से निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन इसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद उसके तलोजा पुलिस स्टेशन में इंगले के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि इसके पहले नवी मुंबई के तहत आने वाली पनवेल तहसील के तहत आने वाली पुलिस स्टेशनों की हद से विगत 11 दिनों के दौरान 8 लोग लापता हो चुके हैं। लापता होने वालों में इंगले नौंवा व्यक्ति है। इसके पहले 2 मई को पनवेल के उसर्ली खुर्द से एक 16 साल की लड़की लापता हुई थी, जबकि 4 मई को रोहिंजन, नेरे और पड़घे से एक नाबालिग लड़की, 20 साल की युवती और 19 साल का युवक लापता हुआ था।

वहीं 6 मई को उसर्ली से एक 29 साल की महिला अपने 4 साल के बेटे के साथ गायब हुई। जबकि 8 मई को घोटगांव से 24 साल की महिला अपने 4 साल के बच्चे के साथ लापता हुई। पनवेल से लोग क्यों लापता हो रहे हैं। इस सवाल का पुलिस के पास कोई जबाब नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.