मुंबई पुलिस में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ठगी…

मुंबई : मुंबई पुलिस में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कस्टम अधिकारी बनकर 3.6 लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती की और बाद में रियायती दरों पर सोना बेचने का वादा कर उनसे पैसों की मांग की।

एमआरए मार्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमआरए मार्ग पुलिस कॉलोनी में रहने वाली मनीषा अनिल कारे (25) ने पुलिस को शिकायत दी है कि वैभव नारदे (32) नामक व्यक्ति ने उससे सोशल मीडिया पर दोस्ती की और बताया कि वह एक उनका दूर का रिश्तेदार है। नारडे कारे को बताता है कि वह एक सीमा कस्टम अधिकारी है और जब भी वह कार्रवाई करता है, तो उसे इनाम के रूप में सोना मिलता है।

एक दिन नारदे ने कारे से कहा कि उसे इनाम के तौर पर बहुत सारा सोना मिला है, जिसे वह बेचना चाहता है लेकिन कोई ग्राहक नहीं मिल रहा है। नारदे ने कारे से यह भी कहा कि वह बाजार में चलाने वाले सोने के दाम से कम दाम में सोना बेचना चाहता है। कारे ने सोचा कि सोने की कीमत बढ़ रही है ऐसे में अगर बाजार भाव से कम पैसे में सोना उपलब्ध है, तो उसे खरीद लेना चाहिए। कारे ने नारदे से पूछा कि वह किस कीमत पर सोना बेचना चाहते हैं तो नारदे ने बताया कि वह 3.6 लाख में 9 तोला सोना देंगे। नारदे ने सोने का जो रेट बताया वह बाजार भाव से काफी कम था, इसलिए लालच में वह सोना खरीदने को तैयार हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कारे ने सोना खरीदने के लिए 11 अप्रैल को नारदे के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद जब कारे ने नारदे से सोना मांगा तो नारदे उससे बचने लगा। कारे नारदे से सोना मांगते रहे और नारदे टालते रहे। पैसे देने के बाद भी जब कारे को सोना नहीं मिला तो वह समझ गई कि नारदे उसके साथ धोखा कर रहा है। जब कारे को सोना नहीं मिला, तो उसने नारदे के खिलाफ एमआरए मार्ग पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

कारे की शिकायत पर पुलिस ने नारदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एमआरए मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश पवार (Rajesh Pawar) ने बताया कि मनीषा कारे की शिकायत पर हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रहे हैं। पुलिस जिस नंबर से फोन कॉल आये हैं उसकी भी छानबीन करने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.