सायबर फ्रॉड को देखते हुए मीरा-भाईंदर पुलिस की एडवाइजरी जारी…
मुंबई : मुंबई से सटे मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस ने सायबर फ्रॉड को देखते हुए, वाट्सअप इस्तेमाल करनेवालों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत वाट्सअप इस्तेमाल करनेवाले लोगों को सुरूवाती नंबर बताए गए हैं। जिससे वाट्सअप कॉल आने पर उसे अटेंड न करने या उपकर रिस्पॉन्स न करने के लिए कहा गया है।
पुलिस द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से पता चल रहा है कि लोगों को अंतराष्ट्रीय नंबर से कॉल आ रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय नंबर +84, +62, +60 और +92 से शुरू होने वाले होते हैं। इन नंबरों से फोन आने कब बाद कुछ न कुछ करके मोबाइल या कंप्यूटर का एक्सेस प्राप्त कर लिया जाता है और फिर उन्हें सायबर ठगी का शिकार बनाया जाता है। जिन आईएसडी कोड से फोन आते हैं वो बताते हैं कि व्हाट्सएप उपयोगकर्ता मलेशिया, केन्या, वियतनाम और इथियोपिया जैसे देशों से लगातार फोन प्राप्त होते हैं।
जारी किए गए एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि किसी भी अज्ञात नंबर से आये फोन या लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने से आरोपी आपके मोबाइल का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं और आपके महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त कर आपके साथ ठगी ककर सकते हैं। आपकी बैंक डिटेल्स और ओटीपी प्राप्त कर अकाउंट भी साफ कर सकते हैं।
अगर आप वाट्सअप का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मोबाइल पर टू स्टेप वेरिफिकेशन चालू रखें। इसके अलावा अज्ञात नंबर स्व कॉल आनेपर किसी भी प्रकार की ओटीपी उससे शेयर न करें और अगर गलती से आपके साथ सायबर फ्रॉड हो गया है तो तुरंत 1930 नंबर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।