आरपीएफ ने दो मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार…63,249 रूपये कीमत के मोबाइल जब्त
वसई : पश्चिम रेलवे अंतर्गत आरपीएफ ने आॅपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ के तहत 5 मोबाइल चोरी की गुत्थी सुलझाने में एक बड़ी सफलता अर्जित की है। आरपीएफ नालासोपारा – बोरीवली ने एक 23 व 28 वर्षीय शातिर मोबाइल फोन चोर को गिरफ्तार कर उसे जीआरपी बोरीवली व वसई के हवाले कर दिया है।
यह कार्रवाई बोरीवली रेलवे स्टेशन आरपीएफ इंचार्ज दिनेश कुमार व नालासोपारा स्टेशन आरपीएफ इंचार्ज राजीव सिंह सलारिया के नेतृत्व में आरपीएफ जवान ने की है। बताया गया है कि 8 मई को आरपीएफ बोरीवली सी.पी.डी.एस टीम के सी.टी रवि बर्मन,सी.टी कमलेश स्वामी और सी.टी रवि कुंतल ने सर्विलांस के दौरान एक मोबाइल् चोर को प्लेटफॉर्म नं.8 पर रंगे हाथ मोबाइल चोरी करते पकड़ा,जिसमे पूछताछ में उसने अपना नाम मोसिन मझिद मुल्ल्ला उम्र 23 वर्ष,निवासी-नागपाडा मुंबई बताया,पश्चात पूछताछ में उसने मोबाइल चोरी करने का गुनाह काबुल किया, जिंसके बाद उसे जीआरपी बोरीवली के हवाले किया गया। जानकारी के अनुसार, जीआरपी बोरीवली में उक्त शख्स के खिलाफ मोबाइल (कीमत 18,499 रुपये) चोरी का मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ करने पर दो और मोबाइल चोरी (25,250 रुपये) करना स्वीकार किया। दूसरी घटना ; सीसीटीवी फुटेज की सहायता से 8 मई को नालासोपारा पोस्ट (आरपीएफ) की टी.ओ.पी.बी टीम के सी.टी संजय कुमार, सी.टी कृष्णा सैनी और ड्यूटी पर तैनात एल/एच. सी प्रमिला यादव को टी.ओ.पी.बी के 01 आरोपी अब्दुल कादिर खान उम्र 28 साल को रंगे हाथों पकड़ा गया और जीआरपी वसई को सौंप दिया गया। उन पर जीआरपी वसई में मोबाइल (कीमत 11000 रुपये ) चोरी का केस दर्ज किया गया,जीआरपी द्वारा जारी जांच के दौरान यह पाया गया कि उपरोक्त आरोपी (अब्दुल )1 और मोबाइल चोरी के मामलों में शामिल था।