नेहा ने इंफ्लुएंसर कल्चर के कारण गंवाई थी फिल्म… कम फॉलोअर्स के चलते किसी और को किया था कास्ट
नेहा शर्मा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं, दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म जोगीरा सारा रा रा को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। वहीं, एक्ट्रेस ने हाल ही में इंफ्लुएंसर कल्चर को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि कैसे एक व्यक्ति की प्रतिभा का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि उसके इंस्टाग्राम पर कितने मिलियन फॉलोअर्स हैं।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने खुलासा किया है कि दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने जोगीरा सारा रा रा को भी एक रील के माध्यम से पोस्ट किया था, जिसे कास्टिंग डायरेक्टर जोगी ने देखा था। हालांकि नेहा ने इसको लेकर क्लियर करते हुए कहा कि यह महज एक एक्सेप्शन था। उन्होंने बताया कि वह एक भूमिका के लिए कई रीडिंग के लिए गई थी और जब उन्होंने आखिरकार निर्माताओं से वापस सुना, तो उन्हें बताया गया कि यह प्रोजेक्ट किसी और के पास चला गया है। नेहा ने तब उस व्यक्ति के एक्टिंग के बारे में पूछा, तो बताया गया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उसके 30 से 40 मिलियन फॉलोअर्स थे।
एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआत में वह इन सभी बातों से काफी दुखी होती थीं, लेकिन अब यह स्वीकार करने लगी हैं कि यह वास्तव में नया मानदंड हो सकता है। हालांकि उन्होंने इस कल्चर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह लंबे वक्त तक नहीं टिक नहीं सकता है। उन्होंने आगे कहा कि आखिरकार, फिल्म निर्माताओं को एहसास होगा कि एक अभिनय भूमिका के लिए केवल एक अभिनेता ही बॉक्स में फिट होगा, न कि एक इंफ्लुएंसर।