कल्याण में दोस्त ने किया दोस्त पर कोयता से हमला… अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला

कल्याण : पहले की रंजिश को लेकर एक युवक ने कोयते से हमला कर अपने ही दोस्त को बुरी तरह जख्मी किए जाने का मामला सामने आया हैं। कल्याण के कोलसेबाड़ी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक 18 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच की जा रही हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण पूर्व मंगल राधौ नगर स्थित साईंबाबा मंदिर के पास रहने वाले राहुल लक्ष्मण भुवड (32) ने कोलसेबाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि रविवार की शाम करीब 5 बजे वह कल्याण पूर्व लोकग्राम क्षेत्र के मैदान से होकर जा रहा था।

जब वह नाले के पुल पर पहुंचा तो वहां पहले से ही खड़ा कल्याण पूर्व के मंगल राधौ नगर निवासी संतोष (18) ने पहले की रंजिश के चलते अचानक कोयता निकालकर उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला कर के आरोपी फरार हो गया। वहां आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पहले राहुल को अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। राहुल की शिकायत पर कोलसेबाड़ी पुलिस ने आईपीसी की धारा 326 के तहत संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं और आगे जांच पुलिस उप निरीक्षक डी. एन. पाटिल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.