बाबरी ढांचा को लेकर उद्धव ठाकरे के वॉर पर फडणवीस का पलटवार, …उसके बाद हिंदुत्व की बात करें- देवेंद्र फडणवीस
मुंबई : अयोध्या स्थित बाबरी ढांचा गिराए जाने पर भाजपा पर हमला बोलने वाले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि बार -बार ढांचा गिराने की बात करने वाले उद्धव ठाकरे से मैं पूछना चाहता हूँ कि जब ढांचा गिराया जा रहा था तब वे कहां थे. जबकि भाजपा का एक कार्यकर्ता के रूप में मैं वहां मौजूद था.लेकिन उद्धव ठाकरे कहां थे यह स्पष्ट करें?
उसके बाद ही हिंदुत्व की बात करें। पीएम मोदी पर जनता का भरोसा है। कांग्रेस प्रवक्ता या नेता जितना भी पीएम मोदी के खिलाफ बोलेंगे, उतना पराजित होंगे। अगले चुनाव में भाजपा बड़े सीटों से जीत हासिल करेगी। फडणवीस ने कहा कि जो व्यक्ति ढांचा गिराने के वक्त वहा मौजूद नहीं था उसे हिंदुत्व या बाबरी ढांचा पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. मैं खुद कार्यकर्ता के रूप में वहां था, लेकिन उद्धव ठाकरे ये बताएं कि वो कहां थे? उसके बाद ही वह हिंदुत्व पर बात करें।
फडणवीस ने कहा कि निश्चित कुछ लोगों की पहचान की गई है, कुछ नेताओं की भी पहचान की गई है और कुछ ऐसे नेताओं की भी पहचान की गई है जो बार-बार आंदोलन में होते हैं, और कुछ लोग ऐसे हैं उनका एक गुट है ,जो राज्य में अशांति पैदा करना चाहते हैं। ऐसा इनपुट मिला है.