नवी मुंबई में शुरू हुई जलापूर्ति में कटौती… सप्ताह में एक दिन विभाग वार वाटर सप्लाई रहेगी बंद
नवी मुंबई : इस साल मानसून का आगमन देरी से होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिसकी वजह से जल संकट पैदा हो सकता है। जिससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने नवी मुंबई महानगरपालिका को पानी का नियोजन करने का निर्देश दिया है, जिस पर अमल करते हुए महानगरपालिका ने सप्ताह में एक दिन शाम को विभाग वार जलापूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है। ऐसी जानकारी नवी मुंबई महानगरपालिका कमिश्नर राजेश नार्वेकर ने दी।
गौरतलब है कि नवी मुंबई महानगरपालिका के मोरबे जलाशय हर दिन 450 एमएलडी पानी की जलापूर्ति महानगरपालिका द्वारा की जाती है। मौजूदा समय में इस जलाशय में जल की उपलब्धता को ध्यान में रखते महानगरपालिका कमिश्नर नार्वेकर ने उक्त निर्माण लिया है। इस निर्णय के अनुसार, बेलापुर विभाग में सोमवार को शाम को जलापूर्ति बंद रहेगी, इसी तरह कोपरखैरने में मंगलवार, घनसोली में बुधवार, वाशी में गुरुवार, ऐरोली में शुक्रवार, नेरुल में शनिवार और तुर्भे विभाग में रविवार शाम को जलापूर्ति नहीं की जाएगी।
नवी मुंबई महानगरपालिका के शहर अभियंता संजय देसाई के अनुसार महानगरपालिका के दीघा विभाग में एमआईडीसी द्वारा जलापूर्ति की जाती है, इस वजह से उक्त विभाग में एमआईडीसी द्वारा शटडाउन करने का निर्णय लिया जाएगा। एमआईडीसी के निर्णय के अनुसार उक्त विभाग में जलापूर्ति बंद रहेगी।