भिवंडी के पास भरभराकर ढही 2 मंजिला इमारत… 20 लोग फंसे
मुंबई : महाराष्ट्र से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां मुंबई के भिवंडी के पास एक दुमंजिला इमारत गिर गई है। वहीं इस मलबे में कम से कम 15 से 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दमकल और डिजास्टर टीम को फोन कर घटना की जानकारी दे दी है। यह ग्राउंड प्लस 2 मंजिली इमारत बताई जा रही थी।
उक्त घटना भिवंडी के वलपाडा इलाके में करीब 12 बजे घटित हुई। वहीं घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट और NDRF और पुलिस कि टीम रवाना हो गई है। फायर ब्रिगेड की टीम भी अब मौके पर पहुंच चुकी है। राहत कार्य शुरू है। स्थानीय लोग भी राहत काम में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। इमारत का नाम वर्द्धमान बिल्डिंग था, ऐसा बताया जा रहा है। ऐसी भी खबर है कि, इस इमारत के नीचे गोदाम है और ऊपर रेसिडेंस थे। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस इमारत का स्ट्रक्चर रेसिडेंशियल था या कॉमर्शियल।फिलहाल रेस्क्यू कार्य शुरू है।