कल्याण : ट्रेनों में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार… लाखों का सामान बरामद
कल्याण : लंबी दूरी की मेल और एक्प्रेस ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के चार चोरों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उनसे रेलवे पुलिस ने लाखों का माल बरामद किया हैं। मेल ट्रेन में यात्रा के दौरान, यात्रियों के साथ हो रही चोरी की शिकायत रेलवे पुलिस को लगातार मिल रही थी।
रेलवे पुलिस के साथ कल्याण क्राइम ब्रांच भी चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। कल्याण क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों के पर पहले से ही शहर के विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले में दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेल ट्रेन में यात्रा के दौरान सो रहे यात्रियों का पर्स, मोबाइल और आभूषण की चोरी होने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर रेलवे पुलिस के साथ कल्याण क्राइम ब्रांच चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के आधार कल्याण क्राइम ब्रांच ने रवि दशरथ गायकवाड़ नामक चोर को पुणे से गिरफ्तार किया।
गायकवाड़ की निशानदेही पर पुणे के रहनेवाला गणेश सुरेश राठौड़ उर्फ गोल्या, प्रकाश नागरगोजे, तानाजी शिंदे नामक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास नौ लाख 41 हजार 998 रुपए का आभूषण और पांच मोबाइल बरामद किया हैं। गिरफ्तार चोरों के पर पहले से ही कर्जत और कल्याण में चोरी, छिनैती सहित कई मामले दर्ज हैं। आगे की जांच की जा रही है।